वंदे मातरम के 150वें वर्षगांठ पर स्वामी आत्मानंद शासकीय आदर्श अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय, महासमुंद में हुआ गरिमामय आयोजन
स्वामी आत्मानंद शासकीय आदर्श अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय, महासमुंद में आज वंदे मातरम के 150वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था प्रमुख प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अनुसुइया अग्रवाल (डी.लिट) के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का वंदे मातरम 150वीं वर्षगांठ पर दिया गया प्रेरणादायक उद्बोधन डिजिटली सभी विद्यार्थियों, प्राध्यापकों एवं स्टाफ सदस्यों द्वारा देखा और सुना गया। प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन ने उपस्थित जनों में राष्ट्रभक्ति और मातृभूमि के प्रति समर्पण की भावना को प्रबल किया। इसके पश्चात महाविद्यालय प्रांगण में सभी के द्वारा एक स्वर में वंदे मातरम गीत का सामूहिक गायन किया गया। पूरा परिसर देशभक्ति के भाव से गूंज उठा और वातावरण में एकता, श्रद्धा एवं गौरव का भाव व्याप्त हो गया। प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अनुसुइया अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि वंदे मातरम केवल एक गीत नहीं, बल्कि भारत की आत्मा और स्वतंत्रता आंदोलन की प्रेरणा का प्रतीक है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे इस गीत के भावों को अपने आचरण और जीवन में उतारें। इस दौरान कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक श्रीमती प्रतिमा चंद्राकार हिन्दी, अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष श्री रवि कुमार देवांगन, वाणिज्य संकाय विभागाध्यक्ष श्री तरुण कुमार बांधे एवं अतिथि व्याख्याता डॉ. ग्लैडिस एस. मैथ्यू समाजशास्त्र, चित्रेश बरेठ रसायन शास्त्र, मुकेश सिन्हा कंप्युटर एप्लिकेशन, हरिशंकर नाथ राजनीति विज्ञान, माधुरी दीवान वाणिज्य, संजय कुमार अंग्रेजी, सुश्री खुशबू सिन्हा ग्रंथपाल, श्री शेषनारायण साहू लैब टेक्नीशियन, श्री जगतारण बघेल लैब टेक्नीशियन, श्री नानक साहू कंप्यूटर ऑपरेटर एवं समस्त छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।