विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

स्वामी आत्मानंदशासकीय आदर्श अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय महासमुंद में संस्था प्रमुख प्राचार्यप्रो. (डॉ) अनुसुइया अग्रवाल डी. लिट के मार्गदर्शन में आज विश्व मानसिक स्वास्थ्यदिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम कीशुरुआत महाविद्यालय के कक्ष क्रमांक 01 में मां सरस्वती की पूजन अर्चन से हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर सर्वेश दुबे,(एम. डी.आयुर्वेद) शासकीय आयुष पॉलीक्लिनिक महासमुंद उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रमुख प्राचार्य प्रो. (डॉ) अनुसुइयाअग्रवाल डी. लिट ने की। विशेष अतिथि के रूपमें  डॉ. बबीता भगत, योग चिकित्सकआयुष पॉलिकलिनिक महासमुंद एवं डॉ. किरण योग चिकित्सक रहीं । कार्यक्रम संयोजक केरूप में वरिष्ठ प्राध्यापक श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर हिंदी रहीं।  स्वागत उद्बोधन की कड़ी में प्राचार्य डॉ. अग्रवाल ने कहा की महाविद्यालय न केवलशैक्षणिक विकास का केंद्र है, बल्कि विद्यार्थियों केसमग्र व्यक्तित्व निर्माण का भी स्थान है। उन्होंने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य परखुलकर चर्चा करना आज के समय की आवश्यकता है और ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों मेंसंवेदनशीलता एवं जागरूकता बढ़ाने में सहायक सिद्ध होते हैं। तत्पश्चात मुख्य अतिथि डॉ. दुबे ने मानसिक स्वास्थ्य शारीरिकस्वास्थ्य जितना ही महत्वपूर्ण है। जीवन में संतुलन बनाए रखना, सकारात्मकसोच रखना और समय-समय पर अपनी भावनाओं को साझा करना मानसिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यकहै। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे तनाव से निपटने के लिए योग,ध्यान और संवाद का सहारा लें तथा मानसिक स्वास्थ्य को लेकर समाज मेंजागरूकता फैलाएँ। विद्यार्थियों और शिक्षकों ने विभिन्न प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाएँ दूर कीं,जिनका समाधानडॉ. दुबे ने सरल भाषा में किया। साथ ही डॉ. दुबे ने छात्रों को इस बात का भीभरोसा दिलाया की अगर छात्रों को कभी भी मानसिक रूप से कोई परेशानी होती है तो वेबिना किसी देरी के व्यक्तिगत रूप से निःसंकोच उनसे संपर्क कर सकते हैं। इसके पश्चात डॉ. बबीता भगत ने योग के महत्वको बताते हुवे कुछ सामान्य योग क्रियाएं करके सबको बतलाया और करवाया जिसे तनाव केसमय करके मानसिक दबाव से छुटकारा पाया जा सकता है। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीरवि देवांगन सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र ने किया। महाविद्यालय के संस्था प्रमुख प्राचार्य डॉ.अग्रवाल, वरिष्ठ प्राध्यापक प्रतिमा चंद्राकर एवं श्रीतरुण कुमार बांधे सहा. प्रा. अर्थशास्त्र के द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्हभेंट किया गया। अंत में आभार प्रदर्शन वरिष्ठ प्राध्यापक श्रीमतीप्रतिमा चंद्राकर हिंदी द्वारा किया गया। इस प्रकार यह कार्यक्रम बच्चों को स्वास्थ्य पर जागरूक करनेमें पूरी तरह सफल और ज्ञानवर्धक रहा। इस दौरान कार्यक्रम में महाविद्यालय के वाणिज्यसंकाय विभागाध्यक्ष श्री तरुण कुमार बांधे एवं अतिथि व्याख्याता डॉ. ग्लैडिस एस. मैथ्यू समाजशास्त्र,आलोक हिरवानी (कंप्यूटर साइंस), चित्रेश बरेठ रसायन शास्त्र, हरिशंकर नाथ राजनीति विज्ञान,माधुरी दीवानवाणिज्य, सुश्री खुशबू सिन्हा ग्रंथपाल,श्री शेषनारायणसाहू लैब टेक्नीशियन, श्री जगतारण बघेल लैब टेक्नीशियन,श्री नानक साहूकंप्यूटर ऑपरेटर एवं समस्त छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
Date: 10-10-2025