स्वामी आत्मानंद शासकीय महाविद्यालय में सेवा पखवाड़ा अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजीमाध्यम आदर्श महाविद्यालय महासमुंद में उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ केनिर्देशानुसार सेवा पखवाड़ा 2025 का आयोजन 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2025 तक किया जाना है। महाविद्यालय प्रमुख प्रो. (डॉ) अनुसुइया अग्रवालडी. लिट के मार्ग दर्शन में स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत स्वच्छता अभियान, शपथ तथा कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़ काकार्यक्रम विगत दिनों से महाविद्यालय में किया जा रहा है। आज के भाषण कार्यक्रममें मुख्य अतिथि के रूप में स्वयं महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. (डॉ) अनुसुइयाअग्रवाल डी. लिट, विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ प्राध्यापक श्रीमती प्रतिमा चंद्राकरहिंदी, श्री रवि देवांगन सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र एवं श्री तरुण बांधेसहायक प्राध्यापक (वाणिज्य संकाय) उपस्थित रहें। स्वागत भाषण की कड़ी में प्राचार्यडॉ अग्रवाल ने कहा की आज सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत महात्मा गांधी और लाल बहादुरशास्त्री जी के जीवन से प्रेरणा लेना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। गांधी जी कासत्य और अहिंसा का संदेश विश्वभर में अमर रहेगा। लाल बहादुर शास्त्री जी की सादगीऔर त्याग हमें बताता है कि नेतृत्व पद पर रहकर भी विनम्रता कैसे बनाए रखी जा सकतीहै। हमारे विद्यार्थियों को चाहिए कि वे इन महापुरुषों की शिक्षाओं को अपने जीवनमें अपनाएँ और समाज में जागरूक नागरिक बनें। तत्पश्चात विशेष अतिथि के रूप मेंवरिष्ठ प्राध्यापक श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर हिंदी ने कहा की गांधी जी का संपूर्णजीवन यह दर्शाता है कि सत्य की शक्ति किसी भी अन्य शक्ति से बड़ी होती है। शास्त्रीजी ने कठिन परिस्थितियों में भी देश को एकता और संकल्प की राह दिखाई। आज के युवावर्ग को चाहिए कि वे गांधी जी के सत्य-अहिंसा और शास्त्री जी की सादगी व परिश्रमको आदर्श मानें। छात्र-छात्राओं ने भी अपने भाषण में बताया की महात्मा गांधी जी नेहमें अहिंसा और सत्य का मार्ग दिखाया। लाल बहादुर शास्त्री जी का जय जवान, जय किसानआज भी हमें मेहनत और ईमानदारी की प्रेरणा देता है। आज हम सबकाकर्तव्य है कि उनके आदर्शों पर चलकर भारत को और महान बनाएं। गांधी जी ने कहा था – 'आप वह बदलाव बनिए, जो आप दुनियामें देखना चाहते हैं। भाषण प्रतियोगिता की विजेता छात्रा कशीस चंद्राकार बी कॉमप्रथम सेमेस्टर रहीं। कार्यक्रम अधिकारी के रूप में अतिथि व्याख्याता चित्रेश बरेठरसायन शास्त्र ने सफल आयोजन किया। इस दौरान अतिथि व्याख्याता - डॉ. ग्लैडिस मैथयूसमाजशास्त्र, आलोक हिरवानी कंप्यूटर साइंस, माधुरी दीवानवाणिज्य, हरिशंकर नाथ राजनीति विज्ञान, मुकेश सिंहाकंप्यूटर एप्लीकेशन, संजय कुमार अंग्रेजी, सुश्री खुशबू ग्रंथपाल, श्री शेषनारायणसाहू लैब टेक्नीशियन, श्री जगतारण बघेल लैब टेक्नीशियन, श्री नानक साहूकंप्यूटर ऑपरेटर मौजूद रहे।


स्वामी आत्मानंद शासकीय महाविद्यालय में सेवा पखवाड़ा अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
Date: 03-10-2025