स्वामी आत्मानंद शासकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर बैठक आयोजित

स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्शमहाविद्यालय महासमुंद के संस्था प्रमुख प्रो. (डॉ) अनुसुइया अग्रवाल डी. लिट ने 19 सितंबर 2025 को माननीय टंकराम वर्मामंत्री जी उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य अतिथ्य में पंडित रविशंकरशुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के सभागार में "राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020" पर एक दिवसीय कार्यशाला में उपस्थित हुई । जिसमेंराष्ट्रीय शिक्षा नीति पर हुई वृहद चर्चा, नीति के विस्तार, सरलीकरण एवं प्रचारप्रसार के मुद्दों पर विस्तार से जानकारी दी गई। इसी तारतम्य में 20 सितंबर को महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों, अतिथि व्याख्याता एवं स्टाफ की बैठक आयोजित करके सभीको जानकारी दी गई । जिसमें संस्था प्रमुख प्राचार्य डॉ. अग्रवाल ने कहा किराष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में बच्चों को विस्तार से बताने की जिम्मेदारीस्वयं प्राध्यापकों की भी है। शिक्षण कार्यक्रम के अलावा भी आप छात्रों कोराष्ट्रीय शिक्षा नीति के सेमेस्टर पद्धति, विषयों के चुनाव, मल्टीप्ल एंट्री एग्जिट, शोध कार्यों, असाइनमेंट कार्य के बारे में बताने को कहा तथा प्रत्येक विभाग से एक छात्र वछात्रा को राष्ट्रीय शिक्षा नीति एंबेसडर बनाने हेतु निर्देशित भी किया। इस दौरानराष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रभारी अधिकारी श्री रवि देवांगन सहायक प्राध्यापकअर्थशास्त्र ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर समय-समय पर आ रहे निर्देशों को पढ़कर भीसुनाया एवं उसकी विस्तार से जानकारी दी। स्टाफ के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति परपूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं को भी पूरा किया गया। इसदौरान बैठक में वरिष्ठ प्राध्यापक श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर हिंदी, श्री तरुण बांधे वाणिज्यसंकाय सहायक प्राध्यापक, अतिथि व्याख्याता - डॉ.ग्लैडिस मैथियू, आलोक हिरवानी कंप्यूटरसाइंस, चित्रेश बरेठ रसायनशास्त्र, माधुरी दीवान वाणिज्य, हरिशंकर नाथ राजनीति विज्ञान, मुकेश सिंहा कंप्यूटर एप्लीकेशन, संजय कुमार अंग्रेजी, सुश्री खुशबू ग्रंथपाल, श्री शेषनारायण साहू लैबटेक्नीशियन, श्री जगतारण बघेल लैबटेक्नीशियन, श्री नानक साहू कंप्यूटरऑपरेटर मौजूद रहे।

स्वामी आत्मानंद शासकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर बैठक आयोजित
Date: 20-09-2025