छत्तीसगढ़ रजत जयंती समारोह के अंतिम दिवस

छत्तीसगढ़ की रजत जयंती केवल एक पड़ाव नहीं, बल्कि यह हमारी सामूहिक यात्रा और प्रगति का प्रतीक : विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा

स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय महासमुंद में आज छत्तीसगढ़ रजत जयंती समारोह के अंतिम दिवस के रूप में समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माननीय योगेश्वर राजू सिन्हा जी, विशेष अतिथि के रूप में श्री देवीचंद राठी जी उपाध्यक्ष नगर पालिका महासमुंद, श्री सतपाल सिंह पाली जी अध्यक्ष महाविद्यालय जनभागीदारी समिति, डॉ मंजू शर्मा स. ज. भा. समिति, श्री रीतेश गोलछा स. ज. भा. समिति, सुजाता विश्वनाथन स. ज. भा., श्री पीयूष साहू पार्षद, श्री रमेश साहू एवं शरद राव आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रमुख प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अनुसुइया अग्रवाल डी.लिट् ने की तथा कार्यक्रम के संयोजक के रूप में वरिष्ठ प्राध्यापक (हिंदी) श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर जी रही। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन अर्चन से हुई। तत्पश्चात कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का क्रमशः पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया। स्वागत उद्बोधन की कड़ी में संस्था प्रमुख डॉ. अग्रवाल ने कहा की आज का यह दिन हमारे लिए अत्यंत गौरव और प्रसन्नता का क्षण है कि हमारे बीच क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माननीय योगेश्वर राजू सिन्हा जी सहित विशिष्ट अतिथि एवं गणमान्यजन पधारे हैं। छत्तीसगढ़ की रजत जयंती केवल बीते 25 वर्षों का उत्सव नहीं है, बल्कि यह हमारे राज्य की सामूहिक उपलब्धियों और भविष्य की आकांक्षाओं का प्रतीक है। नगर पालिका के उपाध्यक्ष श्री देवीचंद राठी ने अपने संबोधन में कहा कि “छत्तीसगढ़ की रजत जयंती हम सबके लिए आत्ममंथन और नई ऊर्जा का अवसर है। राज्य ने शिक्षा और विकास की दिशा में जो कदम बढ़ाए हैं, उन्हें और आगे ले जाने की जिम्मेदारी हम सबकी है।”वहीं, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष ने कहा—“यह रजत जयंती केवल सरकार की नहीं, बल्कि हर नागरिक की जयंती है। जब समाज और शिक्षा संस्थान मिलकर काम करते हैं तभी विकास का वास्तविक स्वरूप सामने आता है। हमें मिलकर आने वाले 25 वर्षों को स्वर्णिम छत्तीसगढ़ बनाने का संकल्प लेना होगा।” तत्पश्चात अपने सारगर्भित उद्बोधन में विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा जी ने कहा—“छत्तीसगढ़ की रजत जयंती केवल एक पड़ाव नहीं, बल्कि यह हमारी सामूहिक यात्रा और प्रगति का प्रतीक है। 25 वर्षों में राज्य ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, संस्कृति और औद्योगिक विकास में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं। आने वाला स्वर्णिम भविष्य तभी संभव है जब हम शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। साथ ही उन्होंने महाविद्यालय के विकास कार्यों हेतु कहा की मैं पूरी तरह प्रतिबद्ध हूँ और बतलाया की जल्द ही ग्राम परसट्ठी में नवीन महाविद्यालय भवन की नींव रखी जाएगी।” उन्होंने छात्रों को राज्य की प्रगति में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान करते हुए कहा कि युवा शक्ति ही छत्तीसगढ़ की असली ताकत है। स्वागत भाषण की कड़ी के पश्चात, अंतिम दिवस के इस समापन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ रजत जयंती के प्रारंभिक दिवस 08 सितंबर से लेकर 12 सितंबर तक हुए विभिन्न कार्यक्रमों के विजेता छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित एवं पुरुष्कृत किया गया। भाषण प्रतियोगिता में ट्विंकल साहू बीएससी तृतीय सेमेस्टर को प्रथम स्थान, हेमलता निषाद बी.ए. तृतीय वर्ष को द्वितीय स्थान, शिवानी दवे बी.ए. तृतीय सेमेस्टर को तृतीय स्थान मिला। पोस्टर प्रतियोगिता में तोशिका बी.ए. तृतीय वर्ष प्रथम स्थान, ऋतु साहू बी.ए. तृतीय वर्ष को द्वितीय स्थान, श्रद्धा साहू बी.एस. सी. तृतीय वर्ष को तृतीय स्थान मिला। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में ग्रुप बी और सी ने क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जिसमें विजयलक्ष्मी साहू,रितु साहू, जिज्ञासा चंद्राकर, हेमलता निषाद, तोशिका सिन्हा, कशिश चंद्राकर, मानसी छत्री, माहेनूर खान, अदिति साहू एवं श्रद्धा साहू रहें। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री रवि देवांगन प्रोफेसर अर्थशास्त्र ने किया। अंत में महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय विभागाध्यक्ष श्री तरुण कुमार बांधे के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में महाविद्यालय के अतिथि व्याख्याता डॉ. ग्लैडिस एस. मैथयू समाजशास्त्र, आलोक हिरवानी कंप्यूटर साइंस, श्री चित्रेश बरेठ रसायन शास्त्र, श्री संजय कुमार अंग्रेजी, सुश्री माधुरी दीवान वाणिज्य, सुश्री खुशबू ग्रंथपाल, श्री शेषनारायण साहू लैब टेक्नीशियन, श्री जगतारण बघेल लैब टेक्नीशियन, श्री नानक साहू कंप्यूटर ऑपरेटर समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

छत्तीसगढ़ रजत जयंती समारोह के अंतिम दिवस
Date: 12-09-2025