स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु जनभागीदारी समिति की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष श्री सतपाल सिंह पाली जी ने की। उपाध्यक्ष के रूप में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के प्रतिनिधि श्री मोहित अमला जी उपस्थित रहे। महाविद्यालय की प्राचार्य एवं संरक्षक प्रो. (डॉ.) अनुसुइया अग्रवाल, डी लिट् समिति के सचिव के रूप में उपस्थित थी। बैठक का शुभारंभ अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत से हुआ। तत्पश्चात् समिति संयोजक श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर ने बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया। प्राचार्य डॉ. अग्रवाल ने एजेंडा के बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं स्वच्छक को मानदेय दिए जाने, स्वामी विवेकानंद जी साहित्य वितरण, मिनी स्टेडियम की फ्लड लाइट, बिजली बिल की समस्या, तृतीय वर्ष के छात्रों के लिए अध्ययन कक्ष की व्यवस्था, परिसर की बाउंड्री वॉल मरम्मत तथा नियमित भृत्य एवं चौकीदार की नियुक्ति जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण एवं अनिवार्य विषयों की ओर समिति का ध्यान आकर्षित करवाया और आग्रह किया कि महाविद्यालय के अच्छे परीक्षा परिणाम एवं श्रेष्ठ छवि के लिए महाविद्यालय हित में कार्य करना होगा।
साथ ही प्राचार्य डॉ. अग्रवाल ने समिति के सहयोग हेतु आभार व्यक्त करते हुए कहा कि – “महाविद्यालय के विकास कार्यों में जनभागीदारी समिति का सहयोग हमेशा प्रेरणादायी रहा है। आप सभी की सहभागिता से संस्था निरंतर प्रगति कर रही है।” तत्पश्चात समिति के समस्त सदस्यों द्वारा उपरोक्त विषयों पर आपस में चर्चा की गई और अध्यक्षीय उद्बोधन के रूप में
श्री सतपाल सिंह पाली जी ने कहा कि – “समिति की बैठकें आपसी सहयोग और पारदर्शिता का प्रतीक हैं। प्राचार्य द्वारा रखे गए सुझावों व समस्याओं का समाधान सामूहिक प्रयासों से शीघ्र ही किया जाएगा।” उन्होंने महाविद्यालय के लिये नवीन भवन निर्माण के लिए शासन द्वारा ग्राम परसट्ठी में आवंटित भूमि के नामांतरण की भी जानकारी दी। जनभागीदारी समिति के सदस्यों में श्री रितेश गोलछा, श्री यतींद्र राव, सुश्री उत्तरा प्रहरे, श्रीमती कौशल्या बंसल, श्री राकेश श्रीवास्तव, श्री अनुज पांडेय, श्री नंदू जलक्षत्री, श्री अमन वर्मा, श्री खुशाल ठाकुर, श्री अजय चोपड़ा उपस्थित रहे। बैठक में छात्र प्रतिनिधि के रूप में अक्षांश त्रिवेदी, उम्मेहानि, ईशु चंद्राकर ने भी अपनी बातें रखीं। कार्यक्रम का सफल संचालन महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के प्राध्यापक श्री रवि देवांगन ने किया तथा आभार प्रदर्शन वाणिज्य संकाय के प्राध्यापक श्री तरुण कुमार बांधे ने किया। इस दौरान कार्यक्रम में अतिथि व्याख्याता डॉ. ग्लैडिस एस. मैथयू समाजशास्त्र, आलोक हिरवानी कंप्यूटर साइंस, श्री चित्रेश बरेठ रसायन शास्त्र, सुश्री खुशबू ग्रंथपाल, श्री शेषनारायण साहू लैब टेक्नीशियन, श्री जगतारण बघेल लैब टेक्नीशियन, श्री नानक साहू कंप्यूटर ऑपरेटर उपस्थित रहे।