Hindi Diwas Celebration Sep 2025

स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय महासमुंद में 16 सितंबर को हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर विशेष अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ी के प्रख्यात एवं सशक्त लोक कवि मीर अली मीर जी का आगमन हुआ। महाविद्यालय संस्था प्रमुख प्रो.  (डॉ) अनुसुइया अग्रवाल डी. लिट तथा समस्त प्राध्यापक, अतिथि व्याख्याता एवं छात्र-छात्राओं ने उनका हृदय पूर्वक स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां भारती के पूजन अर्चन से हुई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.  (डॉ) अनुसुइया अग्रवाल डी. लिट ने की। कार्यक्रम के संयोजक के रूप में वरिष्ठ प्राध्यापक हिंदी श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर उपस्थिति रही। स्वागत उद्बोधन की कड़ी में प्राचार्य डॉ. अग्रवाल ने कहा की “हिंदी केवल भाषा नहीं, हमारी पहचान है। आज मीर अली मीर जी का आगमन और उनकी लोक-रस से भरी प्रस्तुति हमारे छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत है और मीर जी के जीवन परिचय से भी अवगत करवाया। हम ऐसे साहित्यकारों के मार्गदर्शन से नई पीढ़ी को जोड़े रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” वरिष्ठ प्राध्यापक, हिंदी ने कहा की “लोककवि का काम समाज की धड़कन को शब्दों में पिरोना है। मीर अली मीर जी ने आज वही किया सरल भाषा में समाज की गहरी बातें अपने गीत और कविताओं में साझा की हैं। तत्पश्चात मीर अली मीर जी ने अपनी सुप्रसिद्ध रचना “नंदा जहि का रे” का सजीव गायन-संवाद करके समस्त छात्रों की भावनाओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी प्रस्तुति में लोकरस, व्यंग्य और जीवन-परक अनुभवों का अनूठा संयोजन दिखाई दिया, जिस पर छात्राओं ने लंबे समय तक तालियों से स्वागत किया। साथ ही उन्होंने छात्रों को हिन्दी और छत्तीसगढ़ी के प्रति प्रेरणा दी। अंत में महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय विभागाध्यक्ष श्री तरुण कुमार बांधे के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में महाविद्यालय के अतिथि व्याख्याता डॉ. ग्लैडिस एस. मैथयू समाजशास्त्र, श्री चित्रेश बरेठ रसायन शास्त्र, श्री संजय कुमार अंग्रेजी, सुश्री माधुरी दीवान वाणिज्य, सुश्री खुशबू ग्रंथपाल, श्री शेषनारायण साहू लैब टेक्नीशियन, श्री जगतारण बघेल लैब टेक्नीशियन, श्री नानक साहू कंप्यूटर ऑपरेटर समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Hindi Diwas Celebration Sep 2025
Date: 16-09-2025