ANTI RAGGING WEEK 12 AUG to 18 AUG 2025

आत्मानंद महाविद्यालय में नेशनल एंटी रैगिंग सप्ताह का सफल आयोजन -

 

जिले के एकमात्र अंग्रेजी माध्यम कॉलेज स्वामी आत्मानंद शासकीय आदर्शमहाविद्यालय महासमुंद में महाविद्यालय की संस्था प्रमुख प्राचार्य डॉ. अनुसूईयाअग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन में यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन और पंडित रविशंकर शुक्लयूनिवर्सिटी के द्वारा निर्देशित राष्ट्रीय एंटी रैगिंग सप्ताह 12 अगस्त से 18 अगस्त 2025तक मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत 12 अगस्त को महाविद्यालय के कक्ष क्रमांक 5 में मां सरस्वती के पूजनवंदन से हुआ। स्वागत भाषण की कड़ी में संस्था प्रमुख प्राचार्य प्रो. डॉ. अनसूईयाअग्रवाल ने कहा कि रैगिंग जैसी  कुप्रथाएंशिक्षा के वातावरण को दूषित करती हैं और इन्हें रोकना हम सब की जिम्मेदारी हैंउन्होंने अपनी पढ़ाई के समय की घटनाओं को बता कर छात्रों को इस विषय पर और सहज बनादिया तथा नवप्रवेशित छात्राओं के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करने का संदेश दिया।तत्पश्चात महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रतिमा चंद्राकर ने छात्रों कोसंबोधित करते हुए एन्टी रैगिंग के कानून और दिशा निर्देशों की विस्तार से जानकारीदी उन्होंने बताया कि एंटी रैगिंग एक दंडनीय अपराध है और इसके प्रति हर छात्रों कोसजग रहना चाहिए। इसके उपरांत एंटी रैगिंग दिवस पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन करायागया, जिसमें प्रथम सेमेस्टर, तृतीय सेमेस्टर व तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।भाषण कार्यक्रम में  प्रथम सेमेस्टर कीछात्रा कशिश चंद्राकर ने प्रथम स्थान, निहारिका देवांगन बीएससीफर्स्ट सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान व निखिल कुमार बीएससी तृतीय सेमेस्टर ने तृतीयस्थान प्राप्त किया। 13 अगस्त को रंगोली प्रतियोगिता का भव्य आयोजन महाविद्यालय में हुआ जिसमें अलग-अलगकक्षाओं के कुल 6 ग्रुप के द्वारा एंटी रैगिंग थीम पर रंगोली बनाया गया जिसमें तोशिका सिन्हाबी. ए. ग्रुप ने प्रथम, कशिश चंद्राकर बीकॉम ग्रुप ने द्वितीय तथा जिज्ञासा चंद्राकर ने तृतीय स्थानप्राप्त किया। 14 अगस्त को नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें प्रथम स्थान पर रितुसाहू बी.ए. तृतीय वर्ष, कशिश चंद्राकर बीकॉम फर्स्ट सेमेस्टर द्वितीय स्थान, हर्षिता खेस बीकॉम अंतिम वर्ष तृतीय स्थान पर रही। इसी तारतम्य में 18 अगस्त को महाविद्यालयमें एंटी रैगिंग पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें रितु साहूबी.ए. फाइनल ने प्रथम स्थान, कशिश चंद्राकर बीकॉमफर्स्ट सेमेस्टर ने द्वितीय व हर्षिका लालवानी बीकॉम थर्ड सेमेस्टर ने तृतीय स्थानप्राप्त किया। अंततः इस सप्ताह को एंटी रैगिंग सप्ताह के रूप में सफलतापूर्वकआयोजित करने के लिए संस्था प्रमुख ने महाविद्यालय के समस्त स्टाफ को व विजेताछात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस प्रकार यह सप्ताह बच्चों को एंटीरैगिंग पर जागरूक करने में पूरी तरह सफल और ज्ञान प्रद रहा।इस दौरान कार्यक्रम मेंमहाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री रवि देवांगन, कॉमर्स संकाय के सहायक प्राध्यापक श्री तरुण कुमार बांधे, अतिथि व्याख्याता डॉ. ग्लैडिस एस. मैथ्यू समाजशास्त्र, हरिशंकर नाथ राजनीति विज्ञान, मुकेश सिन्हा कंप्यूटर एप्लीकेशन, माधुरी दीवान वाणिज्य, आलोक त्रिलोक हिरवानी कंप्यूटर साइंस, चित्रेश बरेठ रसायनशास्त्र, संजय कुमार अंग्रेजी, खुशबू सिन्हा ग्रंथपाल, श्री शेषनारायण साहू लैब टेक्नीशियन, श्री जगतारण बघेल लैब टेक्नीशियन, श्री नानक साहू कंप्यूटर ऑपरेटर एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

ANTI RAGGING WEEK 12 AUG to 18 AUG 2025
Date: 12-08-2025